तल्खी मिटी, चेहरे पर थी मुस्कान
. चेहरे पर तल्खी नहीं, मुस्कान थी. अवसर था हमीदगंज के पुलिस लाइन स्थित न्यू सामुदायिक भवन मतदान केंद्र का, जहां दो प्रतिद्वंद्वी इस अंदाज में मिले थे. भले ही दोनों चुनावी मैदान में प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन जब मुलाकात हुई, तो दोनों ने शिष्टाचार का ख्याल रखा. गरम जोशी से हाथ मिलाया,गले भी मिले. हाल-चाल […]
. चेहरे पर तल्खी नहीं, मुस्कान थी. अवसर था हमीदगंज के पुलिस लाइन स्थित न्यू सामुदायिक भवन मतदान केंद्र का, जहां दो प्रतिद्वंद्वी इस अंदाज में मिले थे. भले ही दोनों चुनावी मैदान में प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन जब मुलाकात हुई, तो दोनों ने शिष्टाचार का ख्याल रखा. गरम जोशी से हाथ मिलाया,गले भी मिले. हाल-चाल पूछा.
भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह व कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी की मुलाकात सामुदायिक भवन के मतदान केंद्र में हुई थी. इस मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह अपनी पत्नी नीता चौहान के साथ वोट देने गये थे. बूथों के भ्रमण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्री त्रिपाठी भी वहां पहुंचे. इस बीच मनोज सिंह वहां से वोट देकर निकल रहे थे. दोनों जब सामने हुए, तो एक-दूसरे का अभिवादन किया. हाल-चाल लिया. उसके बाद जब श्री त्रिपाठी को एक सादे कागज की जरूरत पड़ी, तो श्री सिंह ने ही अपने एजेंट से मांग कर उपलब्ध कराया. दोनों के चेहरे पर तल्खी नहीं, बल्कि मुस्कान थी. कुछ देर के बाद दोनों अलग-अलग क्षेत्र में निकल गये. यह वाक्या सुबह 7.45 बजे की है. मतदान केंद्र पर जिन लोगों ने दो प्रतिद्वंद्वियों को एक साथ देखा, उनके बीच यह चर्चा का विषय बना था.