फसल चराने को लेकर मारपीट
पांकी (पलामू). पांकी थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में फसल चराने को लेकर हुई मारपीट में शहजाद आलम घायल हो गये. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. शहजाद आलम ने गांव के हाफीज अहमद, शौकीर अहमद व इमरान अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.शोक […]
पांकी (पलामू). पांकी थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में फसल चराने को लेकर हुई मारपीट में शहजाद आलम घायल हो गये. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. शहजाद आलम ने गांव के हाफीज अहमद, शौकीर अहमद व इमरान अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.शोक व्यक्ततरहसी (पलामू). सुखदेव सहाय मधेश्वर सहाय डिग्री कॉलेज में वाणिज्य के प्रोफेसर वशिष्ठ सिन्हा की दादी का निधन हो गया. उनके निधन पर कॉलेज परिवार ने शोक प्रकट किया है. शोक प्रकट करनेवालों में प्राचार्य डॉ अरुण तिवारी, चंदन कुमार, अश्विनी सिन्हा, प्रभाकर ओझा, रामप्रवेश पांडेय, सविता पांडेय आदि का नाम शामिल है.