…बच्ची के साथ छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार
फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शहर थाना पुलिस ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में कुंड मुहल्ला कानीहाउस रोड के जाशीम अख्तर उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है. पीडि़ता के परिजनों ने बुधवार की सुबह आरोपी के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई […]
फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शहर थाना पुलिस ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में कुंड मुहल्ला कानीहाउस रोड के जाशीम अख्तर उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है. पीडि़ता के परिजनों ने बुधवार की सुबह आरोपी के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जशीम को गिरफ्तार किया. इस संबंध में पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8.30 बजे की यह घटना है. पीडि़ता कॉपी व पैंसिल लेने जशीम की दुकान पर गयी थी. अकेला पाकर जशीम ने उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया. पीडि़ता द्वारा शोर मचाने के बाद आरोपी उसे छोड़ा. घर आकर पीडि़ता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद उसके परिजन ने दुकानदार जशीम के साथ डांट-फटकार की. मंगलवार को चुनाव की वजह से उसके परिजन कुछ नहीं कर सकें. बुधवार को इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी थी.