तरहसी (पलामू) : तरहसी थाना क्षेत्र के जमुनियाडीह में उग्रवादी संगठन टीपीसी के 2 समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किये गये नक्सली में उदयपुरा के गोविंद कुमार सिंह और ताल गांव के उगदेव यादव हैं. पुलिस ने इन दोनों के पास से टीएसपीसी का लिखा 3 पोस्टर, मोबाइल फोन, केरोसिन और माचिस बरामद किया है.
एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाईक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गोविंद कुमार सिंह व उगदेव यादव टीपीसी के सब जोनल कमांडर सुरेश जी उर्फ शशिकांत जी उर्फ आरिफ जी के सहयोगी के रूप में काम करते थे. दोनों जमुनियाडीह में बीड़ी पत्ता के खलिहान में आग लगाने के उद्देश्य से पहुंचे थे.
उन्होंने बताया कि बीड़ी पत्ता के ठेकेदार से लेवी की मांग की गयी थी. लेवी नहीं दिये जाने के बाद टीपीसी के सब जोनल कमांडर इन दोनों के जरिये खलिहान में रखे बीड़ी पत्तों के ढेर में आग लगाने की फिराक में था. इसकी सूचना पुलिस को मिल गयी थी. इसी सूचना के आधार पर छापामारी टीम गठित कर दोनों उग्रवादियों की गिरफ्तारी की गयी है.
पुलिस ने बताया कि गोविंद व उगदेव टीपीसी के लिए कई दिनों से काम कर रहे थे. संगठन के लिए जूता, कपड़ा, मांस मछली की आपूर्ति इन्हीं के द्वारा करायी जाती थी. साथ ही लेवी की वसूली भी इन्हीं के माध्यम से कराया जाता था. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी बाजून हेंब्रम, पुलिस अवर निरीक्षक नेमधारी रजक, कंचन कुमार महतो, राम यश यादव, प्रेम प्रकाश समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
Posted By : Samir ranjan.