इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पलामू के दो युवाओं को मिला सम्मान, अपने जिला में बनायेंगे फिल्म
पलामू के दो युवा कलाकार युगांत बद्री पांडेय और पिंकू दुबे ने तुर्की में आयोजित छठा गोल्डन बीट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में धूम मचायी है. युगांत पांडेय की फिल्म 'द स्पेरो' और पिंकू दुबे की फिल्म 'द लास्ट एनवेलप' को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मान मिला है.
Jharkhand News: पलामू के दो युवा कलाकार युगांत बद्री पांडेय और पिंकू दुबे की दो अलग-अलग फिल्म अंतरराष्ट्रीय पटल पर धमाल मचायी है. तुर्की में आयोजित छठा गोल्डन बीट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में युगांत की फिल्म ‘द स्पेरो’ और पिंकू दुबे की फिल्म ‘द लास्ट एनवेलप’ को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मान मिला है.
तांत्रिक की भूमिका में नजर आये पलामू के युगांत बद्री पांडेय
डायरेक्टर अभिषेक पांडेय की फिल्म ‘द स्पेरो’ के सिनेमेटोग्राफर सौरभ गंगवार को फेस्टिवल में बेस्ट सिनेमेटोग्राफर का पुरष्कार मिला. इस फिल्म में युगांत बद्री पांडेय एक तांत्रिक की भूमिका में हैं जो फिल्म का मुख्य खलनायक है. इस फिल्म में युगांतर के अभिनय की भी खूब सराहना हुई है. इसी फेस्टिवल में ललित कुमार झा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द लास्ट एनवेलप’ को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है, इसके लेखक पिंकू दुबे हैं.
दुर्गापूजा के समय पिंकू दुबे आ रहे पलामू
पलामू के दोनों कलाकार युगांत बद्री पांडेय और पिंकू दुबे ने मुंबई से दूरभाष पर प्रभात खबर को बताया कि उनकी फिल्मों को अन्य फेस्टिवल में भी पुरस्कार मिले हैं, लेकिन एक ही अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल के मंच में पलामू के दो लोगों को पुरस्कार मिलने की अनुभूति अलग ही है. श्री दुबे ने बताया कि वे दशहरा के समय मेदिनीनगर आ रहे हैं. इस दौरान यहां के कलाकारों के साथ वे एक शार्ट फिल्म बनायेंगे. पलामू की घटनाओं पर केंद्रित कई स्क्रिप्ट पर वे काम कर रहे हैं जो आने वाले दिनों में फिल्म या वेब सीरीज के शक्ल में दर्शकों के सामने आएगी.
Also Read: Durga Puja 2022: दुर्गापूजा में गुफानुमा पंडाल, डीजे और आतिशबाजी पर लगी रोक, गाइडलाइन जारी
भाेजपुरी फिल्म की भी जल्द होगी शूटिंग
वहीं, श्री पांडेय ने बताया की वे खुद के प्रोडक्शन हाउस सप्तमातर फिल्म्स के बैनर तले शीघ्र ही पलामू में बड़ी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं, जिसमें पलामू के कलाकारों को मौका दिया जाएगा. श्री दुबे एवं श्री पांडेय की सफलता पर कलाकार उपेंद्र मिश्रा, प्रेम प्रकाश, रविशंकर, मुकेश सिन्हा, सुमित भट्याचार्य, अशफाक अहमद, राजाराम मिश्रा, नवीन सहाय, विनोद पांडेय, कामरूप सिन्हा, संजीव सिंह, उज्जवल सिन्हा, मुनमुन चक्रवर्त्ती, मनीषा सिंह, अमर भांजा, परिमल भट्टाचार्य, शफीउल्लाह खान, पवन शर्मा, राम किशोर पांडेय, सुमित वर्मन, मनीष कुमार सहित कई लोगो ने बधाई दिया है.