अपराधियों ने ट्रैक्टर फूंका
नौडीहा(पलामू). नौडीहा थाना क्षेत्र के करकटा गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. ट्रैक्टर सकेंद्र प्रसाद की थी, जो हमेशा की तरह रात में उनके दरवाजे पर खड़ी की गयी थी. सकेंद्र प्रसाद के अनुसार देर रात अपराधियों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. इसकी जानकारी उन्हें सुबह […]
नौडीहा(पलामू). नौडीहा थाना क्षेत्र के करकटा गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. ट्रैक्टर सकेंद्र प्रसाद की थी, जो हमेशा की तरह रात में उनके दरवाजे पर खड़ी की गयी थी. सकेंद्र प्रसाद के अनुसार देर रात अपराधियों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. इसकी जानकारी उन्हें सुबह मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मामला दर्ज करने के लिए थाना में भुक्तभोगी ने आवेदन दिया है. थाना प्रभारी रामअनुप महतो ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे किसका हाथ है. यह देखा जा रहा है कि इसमें कोई व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता या फिर पुरानी रंजिश तो नहीं है. क्योंकि अभी तक ट्रैक्टर मालिक द्वारा इस संदर्भ में ऐसी कोई आशंका जाहिर नहीं की है. लेकिन पुलिस का यह मानना है कि अकारण आखिर कोई ट्रैक्टर में आग क्यों लगायेगा. इसलिए इन दो बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.