2….रामजन्म राम सहित 29 पर मामला दर्ज

छतरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी खड़े थेछतरपुर(पलामू). छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रामजन्म राम सहित 29 लोगों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. छतरपुर बीडीओ बैजनाथ उरांव ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में छतरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिन 29 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 6:02 PM

छतरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी खड़े थेछतरपुर(पलामू). छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रामजन्म राम सहित 29 लोगों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. छतरपुर बीडीओ बैजनाथ उरांव ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में छतरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिन 29 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है, उसमें अधिकांशत: पारा शिक्षक हैं. मालूम हो कि निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत लाल के नेतृत्व में 24 नवंबर को अन्नपूर्णा रेसीडेंसी में छापामारी की गयी थी. इस दौरान 29 लोगों को हिरासत में लिया गया था. साथ ही झंडा, बैनर व चंदा उगाही की रसीद भी बरामद की गयी थी. पूछताछ के बाद उनलोगों को छोड़ दिया गया था. शुक्रवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है.

Next Article

Exit mobile version