ओके- चोरों के आतंक से परेशान हैं लोग

छतरपुर थाना क्षेत्र में तीन-चार महीनों में चोरी की घटनाओं में हुई है बढ़ोतरीगुरुवार की रात हुई एक बोलेरो की चोरीप्रतिनिधि, छतरपुर(पलामू)छतरपुर थाना क्षेत्र में पिछले चार महीनों में चोर की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. चोरों के आतंक से छतरपुर थाना क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. पुलिस प्रशासन भी अंकुश लगाने में विफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 6:02 PM

छतरपुर थाना क्षेत्र में तीन-चार महीनों में चोरी की घटनाओं में हुई है बढ़ोतरीगुरुवार की रात हुई एक बोलेरो की चोरीप्रतिनिधि, छतरपुर(पलामू)छतरपुर थाना क्षेत्र में पिछले चार महीनों में चोर की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. चोरों के आतंक से छतरपुर थाना क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. पुलिस प्रशासन भी अंकुश लगाने में विफल रही है. घरों में ताले तोड़ कर चोरी समेत चोरों द्वारा वाहनों की चोरी हो रही है. गुरुवार की रात टेलीफोन एक्सचेंज स्थित बैद्यनाथ प्रसाद के घर के बाहर खड़ी बोलेरो (जेएच-03 सी-7777) चोरी हो गयी. साथ ही चोरों ने धमेंद्र कुमार सिंह के गैरेज का ताला तोड़ने का प्रयास किया. पिछली तीन माह से लगातार सोलर प्लेट की चोरी हो रही है. पिछले दिनों दर्जनों वाहनों की चोरी हुई, मगर इसका सुराग तक नहीं मिल सका. छतरपुर के मदन गुप्ता की कमांडर जीप, चेकनाका स्थित पप्पू सोनी की बोलेरो, मसिहानी के विजय सिंह की बोलेरो, रामगढ़ के सुधीर सिंह की बोलेरो, सहरसवा के शिवनंदन यादव की बोलेरो, नौडीहा बाजार के पप्पू जायसवाल की बोलेरो, सरइडीह के संजय प्रसाद की बोलेरो व पिकअप वैन, हाइस्कूल के समीप चंडी कंस्ट्रक्शन के बाहर खड़ी दो महिंद्रा ट्रैक्टर व नौडीहा थाना के समीप खड़ी एक महिंद्रा ट्रैक्टर की अब तक चोरी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version