विदेश सिंह ने मतदाताओं का आभार जताया(सिंग्ल कॉलम फोटो)
मेदिनीनगर. पांकी विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी विदेश सिंह ने कहा कि पांकी की जनता सजग व समझदार है, इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र में फिर एक बार वैसे लोगों की दाल नहीं गली तो जात-पात की राजनीति को हवा देते हैं. जात-पात पर विकास की राजनीति भारी पड़ी है. सभी क्षेत्रों से उन्हें जो रिपोर्ट प्राप्त […]
मेदिनीनगर. पांकी विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी विदेश सिंह ने कहा कि पांकी की जनता सजग व समझदार है, इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र में फिर एक बार वैसे लोगों की दाल नहीं गली तो जात-पात की राजनीति को हवा देते हैं. जात-पात पर विकास की राजनीति भारी पड़ी है. सभी क्षेत्रों से उन्हें जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसके मुताबिक वह अपने जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. इस बार के चुनाव में कुछ प्रत्याशियों ने यहां के सामाजिक भाईचारे के माहौल को भी प्रभावित करने का पूरा प्रयास किया. स्थिति यह थी कि लोग सबकुछ दावं पर लगा कर विधायक बनने को बेचैन दिख रहे थे. लेकिन वैसे लोगों के राजनीति चाल-चरित्र क्या है, इसे जनता ने पहचान लिया, इसलिए वैसे लोगों को 23 दिसंबर को निराश होना पड़ेगा. पांकी में विकास की राजनीति फिर से स्थापित हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिंह तरहसी में ग्रामीण इलाकों से आने वाले कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट ले रहे हैं. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए आमलोगों के प्रति आभार जताते हुए प्रशासन को बधाई दी है.