20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पलामू में 204 बेटिकट यात्री पकड़ाये, विभाग ने जुर्माने के तौर पर वसूले लाखों रुपये

डालटनगंज रेलवे स्टेशन से बरकाकाना के बीच विशेष चेकिंग अभियान चला. इस अभियान में 204 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड‍़ा गया. जिससे इन यात्रियों से लाखों रुपये हर्जाने के तौर पर वसूले गये. रेलवे का लक्ष्य है कि इस संख्या को शून्य किया जाए.

पलामू, सैकत चटर्जी : डालटनगंज रेलवे स्टेशन से बरकाकाना के बीच लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे ने 204 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा. इन यात्रियों से लाखों रुपये के हर्जाना भी वसूले गये. यह चेकिंग अभियान सीआईटी वीएम पांडेय के नेतृत्व में चलाया गया.

कैसे धराएं बेटिकट यात्री

विशेष चेकिंग अभियान में 204 बेटिकट यात्रियों को अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया. डाल्टनगंज से बरवाडीह के बीच लंबी दूरी के ट्रेनों में बेटिकट सफर कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया. कुछ ऐसे भी यात्री पकड़े गए जिनके पास टिकट तो जेनरल का था, लेकिन सफर आरक्षित डिब्बों में कर रहे थे.

एक लाख 28 हजार 625 रुपये का हर्जाना वसूला गया

बेटिकट पकड़े गए यात्रियों से राजस्व के रूप में एक लाख 28 हजार 625 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. सीआईटी श्री पांडेय ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है. आलाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर शनिवार की रातभर लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में गहनता से जांच की गई. जिसमें इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी.

Also Read: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का नशामुक्त समाज के निर्माण पर जोर, बोले- नशीली दवाओं के सेवन से जीवन होता बर्बाद

ट्रेनों में अधिकतर लोग अब टिकट लेकर चलते हैं

सीआईटी श्री पांडेय ने बताया कि पहले एक समय था जब इस लाइन में ज्यादातर लोग बिना टिकट के सफर करते थे. अब लोगों में जागरूकता आयी है. अब बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो बिना टिकट का सफर करते हैं. रेलवे का लक्ष्य है कि इस संख्या को शून्य किया जाए.

टिकट चेकिंग अभियान में ये थे शामिल

विशेष चेकिंग अभियान में टीटीई कुमार अजय, भरतलाल, दिलीप कुमार, रवींद्र कुमार दुबे, शशिकांत, बैकुंठ यादव के अलावे आरपीएफ के कई जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें