अज्ञात बीमारी से तीन वर्षीय बच्ची की मौत
चैनपुर(पलामू). चैनपुर प्रखंड के नावाडीह पंचायत के करमा के सोहन परहिया की तीन वर्षीय बच्ची फुलवा कुमारी की मौत अज्ञात बीमारी से हो गयी. सोहन परहिया ने बताया कि उसकी पुत्री करीब दो माह से बीमार थी. उसे कभी-कभी बुखार लगता था. उसका इलाज स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक ने किया था. सोहन परहिया मजदूरी का काम […]
चैनपुर(पलामू). चैनपुर प्रखंड के नावाडीह पंचायत के करमा के सोहन परहिया की तीन वर्षीय बच्ची फुलवा कुमारी की मौत अज्ञात बीमारी से हो गयी. सोहन परहिया ने बताया कि उसकी पुत्री करीब दो माह से बीमार थी. उसे कभी-कभी बुखार लगता था. उसका इलाज स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक ने किया था. सोहन परहिया मजदूरी का काम करता है. वह पैसे के अभाव में अपनी बच्ची की इलाज सही ढंग से नहीं करा सका, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.