ओके….लक्ष्य निर्धारित कर सफलता हासिल करें
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मना वार्षिकोत्सवफोटो-नेट सो सतबरवा(पलामू). सतबरवा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीपीओ मनोज कुमार तिवारी उपस्थित थे. इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि अपने अंदर की प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. इसके लिए […]
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मना वार्षिकोत्सवफोटो-नेट सो सतबरवा(पलामू). सतबरवा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीपीओ मनोज कुमार तिवारी उपस्थित थे. इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि अपने अंदर की प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. इसके लिए सरकार कई तरह की योजना चला रही है. विद्यार्थियों को चाहिए कि वह इस योजना का लाभ उठा कर अपनी प्रतिभा को निखारें. विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारण कर सफलता हासिल करें. इस मौके पर विद्यालय के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें भक्तिगीत, देशभक्ति गीत, नाटक का मंचन तथा नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थिति लोगों ने काफी सराहा. इस मौके पर श्री तिवारी ने विद्यालय के शिक्षिकाएं, रात्रि प्रहरी, रसोइया को उत्कृष्ट कार्य के लिए शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर वार्डेन सुषमा कुमारी, चंदा कुमारी, नीलम कुमारी, फुलमणि बाड़ा, नूरजहां, श्वेता कुमारी, पूजा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.