योजनाओं के प्रति जागरूकता जरूरी
अंतरराष्ट्रीय नि:शक्त दिवससतबरवा(पलामू). अंतरराष्ट्रीय नि:शक्त दिवस के अवसर पर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तुंबागाड़ा के सामुदायिक आधारित पुनर्वास कार्यक्रम ने इसका आयोजन किया. इसके तहत सामाजिक स्वास्थ्य व विकास कार्यक्रम चलाया गया. इसमें परियोजना की ओर से पलामू व लातेहार जिला के नि:शक्त समूहों के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम […]
अंतरराष्ट्रीय नि:शक्त दिवससतबरवा(पलामू). अंतरराष्ट्रीय नि:शक्त दिवस के अवसर पर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तुंबागाड़ा के सामुदायिक आधारित पुनर्वास कार्यक्रम ने इसका आयोजन किया. इसके तहत सामाजिक स्वास्थ्य व विकास कार्यक्रम चलाया गया. इसमें परियोजना की ओर से पलामू व लातेहार जिला के नि:शक्त समूहों के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने नि:शक्तों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चलायी है, जिसमें भारत सरकार द्वारा सरकारी सेवा में तीन प्रतिशत का आरक्षण, इंदिरा आवास, मनरेगा, बैंक के लोन में सब्सीडी, तकनीकी शिक्षा व पेंशन का सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है. जरूरत है नि:शक्त जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ लें और अपने जीवनस्तर को ऊंचा उठायें. मौके पर बीडीओ प्रताप टोप्पो, प्रबोध कुजूर, सैरोन मैथ्यू, अविनाश, रामजी मेहता, एबज जॉर्ज सहित कई लोग शामिल थे.