मोरचा ने आयुक्त को सौंपा मांगपत्र

मेदिनीनगर. बेरोजगार संघर्ष मोरचा ने पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त को मांग पत्र सौंपा. मोरचा के अध्यक्ष उदय राम के नेतृत्व में राधामोहन सिंह, अभय कुमार सिन्हा, गणेश सिंह, रामराज राम, दाउद केरकेट्टा, रामनरेश महतो आदि ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित करने की मांग की. दिये गये मांगपत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 8:02 PM

मेदिनीनगर. बेरोजगार संघर्ष मोरचा ने पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त को मांग पत्र सौंपा. मोरचा के अध्यक्ष उदय राम के नेतृत्व में राधामोहन सिंह, अभय कुमार सिन्हा, गणेश सिंह, रामराज राम, दाउद केरकेट्टा, रामनरेश महतो आदि ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित करने की मांग की. दिये गये मांगपत्र में कहा गया है कि वर्ष 2010 में पलामू जिले के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन जमा किया गया था. विधि सचिव सह परामर्शी के रिपोर्ट के बाद भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. इस मामले में जिला प्रशासन की उदासीन रवैया दिख रही है. वहीं कोडरमा में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. मोरचा के सदस्यों ने इस मामले में पहल करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version