12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 हजार अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड से डिलीट होगा नाम

पलामू जिले से 21 हजार अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड से नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिले में चार लाख 18 हजार 659 कार्डधारी हैं.

मेदिनीनगर. पलामू जिले से 21 हजार अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड से नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिले में चार लाख 18 हजार 659 कार्डधारी हैं. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने बताया कि प्रत्येक महीने में करीब 95 प्रतिशत लाभुक राशन का उठाव करते हैं. विभाग का मानना है कि पांच प्रतिशत लाभुक वैसे हैं, जो राशन का उठाव नहीं करते हैं. इसलिए ऐसे लाभुकों को अयोग्य माना गया है. उन्होंने बताया कि नवंबर महीने में 93.24 प्रतिशत लोगों ने राशन का उठाव किया है. बताया कि दो प्रतिशत ऐसे लोग हैं. जिन्हें विभाग प्रवासी मानता है. इस तरह विभाग का मानना है कि पांच प्रतिशत अयोग्य लाभुक हैं. उन्होंने बताया कि एक लाख आठ हजार लोग कार्ड में नाम जुड़वाने की प्रतीक्षा सूची में है. जैसे-जैसे अयोग्य लाभुकों का नाम हटाया जायेगा. उसके बाद योग्य लाभुकों का नाम कार्ड में जोड़ा जायेगा. इस संबंध में डीसी शशि रंजन ने बताया कि 30 दिसंबर तक जो व्यक्ति अपना कार्ड सरेंडर कर देते हैं. उनका नाम हटाया जायेगा. लेकिन उसके बाद जो अयोग्य लाभुक अपना कार्ड सरेंडर नहीं करते हैं, तो जांच के दौरान पकड़े जाने पर उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के मुखिया से प्रतिवेदन मांगा जायेगा. उसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें