महिला के अपहरण के विरोध में चैनपुर थाना घेरा

फोटो-3 डालपीएच-4 व 5कैप्सन-बात करते डीएसपी व धरना पर ग्रामीणतीन दिन के बाद भी प्रेमा देवी का सुराग नहींप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू)सलतुआ से प्रेमा देवी के अपहरण के खिलाफ आक्रोशित ग्रमीणों ने बुधवार सुबह 10 बजे चैनपुर थाना का घेराव किया. आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. परिजनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 7:01 PM

फोटो-3 डालपीएच-4 व 5कैप्सन-बात करते डीएसपी व धरना पर ग्रामीणतीन दिन के बाद भी प्रेमा देवी का सुराग नहींप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू)सलतुआ से प्रेमा देवी के अपहरण के खिलाफ आक्रोशित ग्रमीणों ने बुधवार सुबह 10 बजे चैनपुर थाना का घेराव किया. आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. परिजनों की सूचना पर भी पुलिस सक्रियता नहीं दिखा रही है. ग्रामीणों की मांग थी कि एसपी यहां आयें और पुलिस कार्रवाई के बारे में बतायें. घेराव की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार थाना पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है. जल्द ही महिला को मुक्त करा लिया जायेगा. रविवार की रात ही प्रेमा का अपहरण हुआ था. पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रेमा के पति अरविंद प्रसाद को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version