ओके…चापानल के पास फैली गंदगी
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर(पलामू)छतरपुर मेन बाजार स्थित मवि के परिसर स्थित चापानल के पास गंदगी फैली है. नाली का बदबूदार पानी का जमाव होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. इस चापानल के पानी से मध्याह्न भोजन बनता है, वहीं विद्यालय के बच्चे पानी पीते हैं. बताया जाता है कि नाली का पानी का रिसाव […]
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर(पलामू)छतरपुर मेन बाजार स्थित मवि के परिसर स्थित चापानल के पास गंदगी फैली है. नाली का बदबूदार पानी का जमाव होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. इस चापानल के पानी से मध्याह्न भोजन बनता है, वहीं विद्यालय के बच्चे पानी पीते हैं. बताया जाता है कि नाली का पानी का रिसाव भी हो रहा है, जिससे चापानल का पानी भी दूषित हो रहा है. इससे संक्रमण का खतरा है. अब सवाल यह है कि आखिर इस पर किसी की नजर क्यों नहीं जा रही है. दूषित पानी पीने से बच्चों के स्वास्थ्य पर जो असर पड़ेगा, उसका जिम्मेवार कौन होगा.