ओके…हरिहरगंज व पीपरा में बिजली संकट गहराया(फोटो)
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज व पीपरा में पिछले दो हफ्ते से बिजली संकट गहरा गया है. अनियमित बिजली की आपूर्ति होने से बिजली से चलने व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं रबी फसल भी सिंचाई नहीं होने के कारण बरबाद होने के कगार पर है. शहरी क्षेत्र में जहां चार से पांच घंटे […]
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज व पीपरा में पिछले दो हफ्ते से बिजली संकट गहरा गया है. अनियमित बिजली की आपूर्ति होने से बिजली से चलने व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं रबी फसल भी सिंचाई नहीं होने के कारण बरबाद होने के कगार पर है. शहरी क्षेत्र में जहां चार से पांच घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है, वहीं ग्रामीण इलाके में महज एक या दो घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. वह भी लगातार नहीं. कभी पांच मिनट तक बिजली रहती है, तो कभी 10 मिनट तक. बिजली के आंख मिचौनी से बिजली उपभोक्ताओं में उबाल है. उनका कहना है कि बिजली विभाग के इस रवैये से पूरे इलाके में ब्लैक आउट की स्थिति है. विद्यार्थियों को भी पढ़ई में परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि बिजली की समस्या में सुधार को लेकर बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शिवपूजन मेहता ने जीएम को एक सप्ताह के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है. कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो उनके नेतृत्व में आंदोलन चलाया जायेगा. इधर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रखंड अध्यक्ष राजेश जायसवाल उर्फ मुन्ना,महामंत्री विश्वजीत कुमार,भाजपा के युवा मोरचा अध्यक्ष अरूणजय ठाकुर,राकांपा के उपाध्यक्ष उदय कुमार सिंह,मृत्युंजय सिन्हा,इंद्रदेव राम ने भी जीएम से बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है.कब सुधरेगी नहीं बता सकतेइस संबंध में पूछे जाने तक बिजली विभाग के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि यूपी के रिहंद व बिहार के सोननगर से इन दिनों कम बिजली मिल रही है. इस कारण ऐसी स्थिति बनी है. स्थिति कब सुधरेगी, वह नहीं बता सकते हैं.