ओके….जमा पैसे का ब्याज वापस करने का निर्देश
हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज बीआरसी में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. चिना सिंह की अध्यक्षता में हुई गुरु गोष्ठी में हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के प्रधानाध्यापकों को कई निर्देश दिये गये. बताया गया कि प्रबंध समिति व ग्राम शिक्षा समिति के खाते में जमा राशि का ब्याज शीघ्र वापस करें, वहीं विभिन्न मदों में खर्च की […]
हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज बीआरसी में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. चिना सिंह की अध्यक्षता में हुई गुरु गोष्ठी में हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के प्रधानाध्यापकों को कई निर्देश दिये गये. बताया गया कि प्रबंध समिति व ग्राम शिक्षा समिति के खाते में जमा राशि का ब्याज शीघ्र वापस करें, वहीं विभिन्न मदों में खर्च की गयी राशि का समायोजन शीघ्र करें. आवश्यक पुस्तकों के लिए सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीआरपी ओमप्रकाश मिश्रा, जीतेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक जयकुमार प्रसाद गुप्ता, प्रतिमा कुमारी, शिवकुमार राम, कविलास मेहता, रामजी राम सहित कई लोग मौजूद थे.शिशु पंजी अपडेट करने का निर्देशसतबरवा. सतबरवा बीआरसी में बीइओ शशिकांत पाठक की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरु गोष्ठी में दिसंबर तक शिशु पंजी को अपडेट करने का निर्देश दिया गया. वहीं बीपीओ मनोज कुमार तिवारी ने शिक्षकों को आवश्यक बर्तन की सूची तैयार कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही. मौके पर कई सीआरपी, बीआरपी व शिक्षक उपस्थित थे.