ओके… निर्धारित स्थान पर लगायें वाहन: परमेश्वर(फोटो)

फोटो कैप्सन 1 जेपी चौक पर लगे वाहन के चक्के का हवा निकालते पुलिस के जवान.प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू).हुसैनाबाद शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे वाहन के खिलाफ गुरुवार को एलआरडीसी सह नपं कार्यपालक पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा ने वाहन चालकों को निर्धारित स्थान पर लगाने की बात कही. शहर में सड़क अतिक्रमण के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 6:01 PM

फोटो कैप्सन 1 जेपी चौक पर लगे वाहन के चक्के का हवा निकालते पुलिस के जवान.प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू).हुसैनाबाद शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे वाहन के खिलाफ गुरुवार को एलआरडीसी सह नपं कार्यपालक पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा ने वाहन चालकों को निर्धारित स्थान पर लगाने की बात कही. शहर में सड़क अतिक्रमण के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक के निर्देश पर चौक-चौराहों पर लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था. आदेश मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन व कार्यपालक ने शहर में कई चौक-चौराहों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शहर के जेपी चौक के समीप लगे टेंपो व अन्य वाहनों के चक्के का हवा निकाल कर चेतावनी देते हुए कहा की अगर किसी चौक-चौराहों व सड़क के किनारे वाहन को पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन की इस कार्रवाई को लोगों ने काफी सराहा है. शहर में सड़क किनारे वाहन खड़ा रहने के कारण जाम स्थिति बन जाती थी. वहीं दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती थी. अभियान में हुसैनाबाद थाना के एएसआइ उदय सिंह, नपं कर्मचारी नथुनी राम, विकास कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version