ओके- बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

4 डालपीएच-1. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चे व शिक्षक.प्रतिनिधि, बेतला.राजकीय उर्दू मवि पोखरी में गुरुवार को नावाचारी गतिविधि अल्पसंख्यक कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक चुनेश्वर सिंह व विज्ञान शिक्षक अशरफ अली अंसारी के नेतृत्व में बच्चों ने विज्ञान से संबंधित कई मॉडल बनाये थे. मॉडल द्वारा जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, विद्युत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:02 PM

4 डालपीएच-1. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चे व शिक्षक.प्रतिनिधि, बेतला.राजकीय उर्दू मवि पोखरी में गुरुवार को नावाचारी गतिविधि अल्पसंख्यक कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक चुनेश्वर सिंह व विज्ञान शिक्षक अशरफ अली अंसारी के नेतृत्व में बच्चों ने विज्ञान से संबंधित कई मॉडल बनाये थे. मॉडल द्वारा जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा के बारे में जानकारी दी गयी. बच्चों ने विद्युत परिपथ, अमिबा के जीवन चरित्र को दर्शाया. वर्ग छह से लेकर आठ तक 18 बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया. मौके पर शिक्षक प्रमोद सिंह, महबूब आलम, खालिद अंसारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह उपमुखिया फिरोज अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे. प्रदर्शनी में शामिल होने वाले बच्चों में मोहम्मद सकलैन राज, दानिश, रियाजुल वसीम कादरी, सबीना, गुलशन, तब्बसुम खातून, रहमतुम निशा, आशी खातून, गुलाब शा खातून, जुली परवीन, मोनाज हसीन, गुलशन खातून आदि शामिल थे. इधर, बेतला उर्दू मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नुरुदीन व विज्ञान शिक्षक अकरम अंसारी के नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी.

Next Article

Exit mobile version