ओके… घर में लगी आग, एक लाख का नुकसान

4 डालपीएच-2- घर व भुक्तभोगीप्रतिनिधि, बेतलाबरवाडीह प्रखंड के पोखरी कला में बुधवार की रात सोहराब मियां, बसारत मियां व एबरार मियां के घर में आग लग गयी. घटना में नगदी 42 हजार समेत कपड़े, अनाज व बर्तन जल कर राख हो गये. वहीं घर पूरी तरह जल गये. घटना में करीब एक लाख रुपये का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:02 PM

4 डालपीएच-2- घर व भुक्तभोगीप्रतिनिधि, बेतलाबरवाडीह प्रखंड के पोखरी कला में बुधवार की रात सोहराब मियां, बसारत मियां व एबरार मियां के घर में आग लग गयी. घटना में नगदी 42 हजार समेत कपड़े, अनाज व बर्तन जल कर राख हो गये. वहीं घर पूरी तरह जल गये. घटना में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. भुक्तभोगी सोहराब, बसारत व एबरार ने बताया कि रात में घर के सभी सदस्य सोये थे. देर रात को नींद खुली, तो घर में आग लगी है. इसके बाद शोर मचाया गया. पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, तब तक घर का अधिकांश घर जल गया था. घर में सोये शहीबन बीबी, सहिजदा, अशरफा खातून, नाजरा, सहजिदा, शौकत, आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचे गये. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया एलिस एक्का, सलाम अंसारी, दिलावर अंसारी, अली जान अंसारी घटनास्थल पर पहुंच कर पीडि़तों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया.