जेल में लगी अदालत, पांच कैदी रिहा
मेदिनीनगर. गुरुवार को डालटनगंज सेंट्रल जेल में अदालत लगायी गयी. इसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ शुक्ला ने की. जेल अदालत में व्यवहार न्यायालय व रेलवे न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी भाग लिये. जेल अदालत में पांच कैदियों को रिहा किया गया. कैदियों ने अपना दोष स्वीकार किया, इसके बाद उन्हें रिहाई मिली. रेलवे मजिस्ट्रेट डीके […]
मेदिनीनगर. गुरुवार को डालटनगंज सेंट्रल जेल में अदालत लगायी गयी. इसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ शुक्ला ने की. जेल अदालत में व्यवहार न्यायालय व रेलवे न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी भाग लिये. जेल अदालत में पांच कैदियों को रिहा किया गया. कैदियों ने अपना दोष स्वीकार किया, इसके बाद उन्हें रिहाई मिली. रेलवे मजिस्ट्रेट डीके सहाय की अदालत ने कैदी राजेंद्र ठाकुर तथा एसडीजेएम एमके वर्मा की अदालत में कैदी मंटू चौधरी, राजन कुमार पांडेय, संजय चौधरी, लखन रजवार का मामला चल रहा था. सुनवाई के दौरान पांचों कैदियों ने अपना दोष स्वीकार किया, जिसके बाद अदालत ने उन्हें रिहा किया. मौके पर सिविल जज विनोद कुमार,जेल अधीक्षक उदय कुमार कुशवाहा,जेलर वीके सिंह,अधिवक्ता वीणा मिश्रा, सुधा पांडेय, देव कुमार शुक्ला, केदारनाथ चौबे, दिनेशचंद्र पांडेय, एसके पांडेय, प्रकाश रंजन आदि मौजूद थे.