मुकुट चुरा कर भाग रहा चोर पकड़ाया

मेदिनीनगर. शहर के शास्त्रीनगर में स्थित देवी मंदिर से मुकुट चुराकर भाग रहे चोर को पुजारी ने पकड़ लिया. यह घटना बुधवार की रात की है. पकड़ा गया चोर का नाम हरेंद्र चंद्रवंशी है. वह हमीदगंज का रहने वाला है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. शहर थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 8:02 PM

मेदिनीनगर. शहर के शास्त्रीनगर में स्थित देवी मंदिर से मुकुट चुराकर भाग रहे चोर को पुजारी ने पकड़ लिया. यह घटना बुधवार की रात की है. पकड़ा गया चोर का नाम हरेंद्र चंद्रवंशी है. वह हमीदगंज का रहने वाला है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. शहर थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि बुधवार की रात को वह देवी मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा से मुकुट चुरा कर भागने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान मंदिर के पुजारी की नजर उस पर पड़ गयी और पुजारी ने चोर को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर थाना ले आयी. उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया है.डाकघर से राशि लेकर भाग रहा युवक धरायामेदिनीनगर. गढवा थाना क्षेत्र के बनपुरवा के मिथिलेश दुबे गुरुवार को मेदिनीनगर के प्रधान डाक घर के काउंटर से 40 हजार रुपया लेकर भाग रहा था. इसी दौरान मौजूद लोगों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. बताया जाता है कि मिथिलेश दुबे प्रधान डाक घर के काउंटर के पास खड़ा होकर 40 हजार रुपये लेकर भागने के प्रयास में था. इसी दौरान डाककर्मियों ने शोर मचा दिया. आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह बनपुरवा गांव का रहने वाला है. थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि उसे पकड़ कर थाना लाया गया है. पूछताछ की जा रही है.