ओके….कतार में लगने लगे वाहन
एसडीओ के निर्देश का दिखने लगा असरहुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद शहर में अनुमंडल पदाधिकारी उदय कांत पाठक के निर्देश पर निर्धारित स्थल पर वाहनों लगाने का अभियान असर दिखने लगा है. पिछले दिनों एलआरडीसी सह नपं के कार्यपालक पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन के साथ शहर के सभी चौक चौराहों व प्रमुख मार्गों पर छोटे -बड़े वाहनों […]
एसडीओ के निर्देश का दिखने लगा असरहुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद शहर में अनुमंडल पदाधिकारी उदय कांत पाठक के निर्देश पर निर्धारित स्थल पर वाहनों लगाने का अभियान असर दिखने लगा है. पिछले दिनों एलआरडीसी सह नपं के कार्यपालक पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन के साथ शहर के सभी चौक चौराहों व प्रमुख मार्गों पर छोटे -बड़े वाहनों को निर्धारित स्थल पर लगाने का सख्त निर्देश दिया था. इसके बाद शुक्रवार को मुख्य मार्गों व चौक-चौराहों पर वाहनों को नहीं के बराबर देखा गया. वहीं पूर्व निर्धारित टैक्सी स्टैंडों में वाहनों की कतार देखी गयी. प्रशासन के इस पहल से जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगी. वाहनों के बेतरतीब ढंग से लगाने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.