पति ही अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता
पुलिस ने भेजा जेलसंदर्भ-सलतुआ से महिला का अपहरणफोटो-5 डालपीएच-3कैप्सन-प्रेमा देवीप्रतिनिधि, चैनपुर(पलामू). सलतुआ की प्रेमा देवी का अब तक कोई पता नहीं चला है. रविवार की रात प्रेमा का अपहरण हो गया था. पुलिस ने इस मामले में प्रेमा के पति अरविंद प्रसाद को शुक्रवार को जेल भेज दिया है. अरविंद को पुलिस ने रांची से […]
पुलिस ने भेजा जेलसंदर्भ-सलतुआ से महिला का अपहरणफोटो-5 डालपीएच-3कैप्सन-प्रेमा देवीप्रतिनिधि, चैनपुर(पलामू). सलतुआ की प्रेमा देवी का अब तक कोई पता नहीं चला है. रविवार की रात प्रेमा का अपहरण हो गया था. पुलिस ने इस मामले में प्रेमा के पति अरविंद प्रसाद को शुक्रवार को जेल भेज दिया है. अरविंद को पुलिस ने रांची से पकड़ा था. चैनपुर थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि छानबीन के क्रम में पुलिस को जो तथ्य हाथ लगे, उसके मुताबिक महिला प्रेमा देवी के अपहरण के मुख्य साजिशकर्ता उसका पति अरविंद प्र्रसाद ही है. दोनों के बीच पूर्व से ही रिश्ता ठीक नहीं है. महिला अत्याचार अधिनियम के मामले में पत्नी की शिकायत पर अरविंद प्रसाद पूर्व में भी जेल जा चुका है. जेल से निकलने के बाद वह घर में रह रहा था, लेकिन 13 नवंबर को वह घर से लड़ाई कर निकल गया था. उसके बाद 30 नवंबर को प्रेमा का अपहरण कर लिया गया. दो दिन के बाद पुलिस ने रांची जाकर अरविंद को पकड़ा है. उसने पुलिस के समक्ष यह कबूल किया कि उसने अपने पत्नी की अपहरण की साजिश जेल में ही रची थी. वहीं कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति से उसका संपर्क हुआ था. उनलोगों ने ही कहा था कि वह अपहरण कर मामला को सुलझा देगा. अब जब प्रेमा का अपहरण हो गया, तो वह कहां है और किस जगह पर है. यह अरविंद को भी पता नहीं. क्योंकि घटना को अंजाम देने वाले लोग अब उसके पहुंच से भी बाहर हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद कोई फोन या फिरौती की मांग भी नहीं की गयी है. ग्रामीण भी महिला की खोज में जुटे हैं. लेकिन कुछ भी पता नहीं चल रहा है.