नहीं मिल रहा नौ करोड़ का हिसाब
नौडीहा(पलामू). सर्वशिक्षा अभियान के तहत छतरपुर पूर्वी व पश्चिमी को 2012-13 व 2013-14 वित्तीय वर्ष में नौ करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी थी. लेकिन अब तक उक्त राशि का लेखा-जोखा अप्राप्त है. बीइइओ अरुण कुमार वैद्य ने बताया कि उक्त दोनों वित्तीय वर्ष में साढ़े सात करोड़ रुपये की राशि असैनिक कार्य के […]
नौडीहा(पलामू). सर्वशिक्षा अभियान के तहत छतरपुर पूर्वी व पश्चिमी को 2012-13 व 2013-14 वित्तीय वर्ष में नौ करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी थी. लेकिन अब तक उक्त राशि का लेखा-जोखा अप्राप्त है. बीइइओ अरुण कुमार वैद्य ने बताया कि उक्त दोनों वित्तीय वर्ष में साढ़े सात करोड़ रुपये की राशि असैनिक कार्य के लिए व डेढ़ करोड़ रुपये अन्य मद में राज्य परियोजना निदेशक ने उपलब्ध करायी थी. ग्राम शिक्षा समिति के माध्यम से राशि खर्च किया जाना था. लेकिन जब उन्होंने यहां का प्रभार लिया, तो उन्हें यह जानकारी मिली कि नौ करोड़ रुपये की राशि का हिसाब पूर्व के पदाधिकारियों ने नहीं दी. इनमें तत्कालीन बीइइओ,कनीय अभियंता आदि के नाम शामिल है. श्री वैद्य ने बताया कि पहली नजर में राशि की गबन का मामला भी हो सकता है. राशि का सामंजन का भी कोई रिकॉर्ड कार्यालय में नहीं है. उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर यदि पूर्व के पदाधिकारियों द्वारा हिसाब नहीं दिया गया, तो वे अग्रेतर कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे. हालांकि इसकी सूचना उपायुक्त व राज्य परियोजना निदेशक को दे दी गयी है.