पोलपोल बाजार में गंदगी-ही-गंदगी

पोलपोल (पलामू) : मेदिनीनगर-रांची (एनएच-75) मुख्य मार्ग पर स्थित है पोलपोल गांव. मेदिनीनगर मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसे इस गांव में अंगरेजों के जमाने से ही सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को बाजार लगता है. इस बाजार में पोलपोल सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोग आते हैं. मगर आज हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

पोलपोल (पलामू) : मेदिनीनगर-रांची (एनएच-75) मुख्य मार्ग पर स्थित है पोलपोल गांव. मेदिनीनगर मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसे इस गांव में अंगरेजों के जमाने से ही सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को बाजार लगता है. इस बाजार में पोलपोल सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोग आते हैं.

मगर आज हालत यह है कि जहां बाजार लगता है, वहां गंदगी पसरी है. जिससे लोगों को परेशानी होती है. बाजार की सूरत बदले, इस पर अब तक अपेक्षित पहल नहीं हुई है. कुछ दिन पहले बाजार परिसर का पक्कीकरण कराया गया था.

लेकिन साफ-सफाई नहीं होने के कारण कुछ दिन बाद ही इसकी हालत बदतर हो गयी. अभी स्थिति यह है कि बजबजाती गंदगी के बीच दुकान लगता है. लोग वहीं जाकर सब्जी खरीदते हैं, क्योंकि इसके अलावा लोगों के पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है.

पहल करेंगे : मुखिया

इस संबंध में पोलपोल पंचायत के मुखिया सचिंद्र प्रसाद ने कहा कि यह सही है कि बाजार परिसर में गंदगी पसरी है. पंचायत की तरफ से प्रयास किया गया था कि बाजार की सूरत बदले, लेकिन सिर्फ पंचायत के प्रयास से ही सब कुछ बदल जायेगा, यह सोचना गलत है. इसके लिए आम लोगों को भी पहल करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version