ओके….मंदिर के उदघाटन को लेकर ध्वजारोहण
फोटो- नेट से सतबरवा(पलामू). सतबरवा में नवनिर्मित राधाकृष्ण की मंदिर का उदघाटन फरवरी माह में होगा. 19 फरवरी से 24 फरवरी तक श्रीकृष्ण सह रुद्र प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के साथ यह कार्यक्रम संपन्न होगा. इसे लेकर शनिवार को ध्वजारोहण किया गया. आचार्य अवधबिहारी शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. यजमान के रूप में संजय मिश्रा, सुनील […]
फोटो- नेट से सतबरवा(पलामू). सतबरवा में नवनिर्मित राधाकृष्ण की मंदिर का उदघाटन फरवरी माह में होगा. 19 फरवरी से 24 फरवरी तक श्रीकृष्ण सह रुद्र प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के साथ यह कार्यक्रम संपन्न होगा. इसे लेकर शनिवार को ध्वजारोहण किया गया. आचार्य अवधबिहारी शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. यजमान के रूप में संजय मिश्रा, सुनील मिश्रा व राकेश मिश्रा ने बताया कि उदघाटन धूमधाम से किया जायेगा. प्राण प्रतिष्ठा के समय कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.