एनएसयूआइ ने किया प्राचार्य का घेराव
मेदिनीनगर. स्नातक पार्ट वन व स्नातकोत्तर पार्ट वन की परीक्षा फार्म भरने की की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआइ के छात्रों ने जीएलए कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया. साथ ही कैश काउंटर का घेराव किया. इसका नेतृत्व उपाध्यक्ष सौरभ पांडेय ने किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय […]
मेदिनीनगर. स्नातक पार्ट वन व स्नातकोत्तर पार्ट वन की परीक्षा फार्म भरने की की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआइ के छात्रों ने जीएलए कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया. साथ ही कैश काउंटर का घेराव किया. इसका नेतृत्व उपाध्यक्ष सौरभ पांडेय ने किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा कम समय देकर जानबूझ कर छात्रों को परेशान कर रही है. जब तक परीक्षा का समय नहीं बढ़ाया जाता है, तब तक एनएसयूआइ आंदोलन चलायेगी. बाद में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक द्वारा 10 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के फार्म जमा करने की अनुमति दी गयी. मौके पर हिमांशु कुमार, लव सिंह,धीरज शुक्ला, धीरेंद्र कुमार, रोहित अग्रवाल, जयपाल पासवान, मोहसिन आलम, अंजना टोप्पो, रविंद्र यादव, कविता कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.