ओके….गांव में गोली चली, तफ्तीश जारी
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की कुर्मीपुर पंचायत के पचमो गांव गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पचमो गांव निवासी दीपक कुमार, मिथिलेश कुमार मेहता केरोसिन लेने के लिए गम्हरबिगह गांव में गये थे. तेल लेकर वापस लौटने के क्रम में कुर्मीपुर गांव […]
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की कुर्मीपुर पंचायत के पचमो गांव गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पचमो गांव निवासी दीपक कुमार, मिथिलेश कुमार मेहता केरोसिन लेने के लिए गम्हरबिगह गांव में गये थे. तेल लेकर वापस लौटने के क्रम में कुर्मीपुर गांव के कुछ युवक पुराने विवाद को लेकर उलझ गये. किसी तरह दोनों युवकों ने वहां से भागकर अपने गांव पचमो पहुंचे. पीछा करते कुछ लोगों ने गांव के बागीचा के समीप छह-सात राउंड हवाई फायरिंग की. गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण एकत्रित हो गये. लोग गोली चला कर वहां से भाग गये . इस मामले में पचमो गांव के लोगों ने एक लिखित शिकायत देने की बात कही हैं. समाचार भेजे जाने तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया था.