अलाव की व्यवस्था करने की मांग
पड़वा(पलामू). पिछले दो-तीन दिन से हवा चलने के कारण ठंड बढ़ गयी है. ठंड बढ़ने से गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पड़वा प्रखंड के जिप सदस्य गीता मेहता ने पड़वा प्रखंड के पड़वा मोड़ बाजार, पाटन मोड, लामीपतरा बाजार सहित अन्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग जिला […]
पड़वा(पलामू). पिछले दो-तीन दिन से हवा चलने के कारण ठंड बढ़ गयी है. ठंड बढ़ने से गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पड़वा प्रखंड के जिप सदस्य गीता मेहता ने पड़वा प्रखंड के पड़वा मोड़ बाजार, पाटन मोड, लामीपतरा बाजार सहित अन्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से की है. कहा है कि पड़वा व लामीपतरा में सप्ताह में दो दिन बाजार लगता है. इस बाजार में बाहर से भी व्यवसायी आते हैं, जो रात में रूक जाते हैं. ठंड बढ़ जाने के कारण ऐसे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.