यहां तो सेहत बिगाड़ने का माहौल है
मेदिनीनगर : बुधवार को पलामू उपायुक्त मनोज कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कई खामियां पायीं. उन्होंने पाया कि रोगियों के वार्ड के बेड़ पर चादर नहीं बदली गयी है. शौचालय गंदगी से भरा है. नियमित सफाई नहीं हो रही है. डीसी श्री कुमार ने तत्काल सफाई कांट्रैक्टर […]
मेदिनीनगर : बुधवार को पलामू उपायुक्त मनोज कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कई खामियां पायीं. उन्होंने पाया कि रोगियों के वार्ड के बेड़ पर चादर नहीं बदली गयी है.
शौचालय गंदगी से भरा है. नियमित सफाई नहीं हो रही है. डीसी श्री कुमार ने तत्काल सफाई कांट्रैक्टर को बदलने का निर्देश दिया. कहा कि अस्पताल में बीमार लोग स्वस्थ होने आते हैं, पर यहां की गंदगी देख कर ऐसा लग रहा है कि स्वस्थ आदमी भी बीमार हो जायेगा. आखिर ऐसा कैसे चलेगा.
व्यवस्था में सुधार जरूरी है. सुबह 11.45 बजे उपायुक्त श्री कुमार सदर अस्पताल में पहुंचे थे. एक घंटे से अधिक वह अस्पताल में रहे और एक-एक वार्ड का निरीक्षण किया.