ओके…शिविर का उद्देश्य बैंक से जोड़ना
वितीय साक्षरता शिविर का आयोजनकैप्सन-वित्तीय साक्षरता शिविर में उपस्थित लोगपाटन(पलामू). एसबीआइ ने किशुनपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया. स्थानीय एलसीटी सोसाइटी के काउंसलर पीएन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि बैंक सबके लिए जरूरी है. ग्रामीण इलाके में आज भी ऐसा देखा जाता है कि लोग बैंक से दूर रहते हैं, वैसे […]
वितीय साक्षरता शिविर का आयोजनकैप्सन-वित्तीय साक्षरता शिविर में उपस्थित लोगपाटन(पलामू). एसबीआइ ने किशुनपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया. स्थानीय एलसीटी सोसाइटी के काउंसलर पीएन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि बैंक सबके लिए जरूरी है. ग्रामीण इलाके में आज भी ऐसा देखा जाता है कि लोग बैंक से दूर रहते हैं, वैसे लोगों को बैंक से जोड़ने का काम किया जा रहा है. शिविर में प्रधानमंत्री जन-धन योजना सहित कई बैंक की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. किशुनपुर शाखा के प्रबंधक चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि केसीसी के तहत जिन लोगों ने ऋण लिया है, उनमें से अधिकांश लोग बैंक में तीन वर्ष से लेन-देन नहीं कर रहे हैं, जिसका कारण उनका खाता खराब हो जा रहा है. वैसे लोग अपनी खाता को दुरुस्त करायें. मौके पर मुखिया दिलीप यादव, विशुनदेव यादव, रामलखन यादव,विनोद यादव,परमेंद्र राम,कुमार गौरव,राजू राम सहित कई लोग मौजूद थे.