चैनपुर में खुला ग्राहक सेवा केंद्र

फोटो-9 डालपीएच-8कैप्सन-उदघाटन करते शाखा प्रबंधकचैनपुर(पलामू). मंगलवार को चैनपुर में पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खुला. इसका उदघाटन शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सहाय ने किया. मौके पर श्री सहाय ने कहा कि आम उपभोक्ता की सुविधा के लिए यह ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना का खाता खोलने, वृद्धा पेंशन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

फोटो-9 डालपीएच-8कैप्सन-उदघाटन करते शाखा प्रबंधकचैनपुर(पलामू). मंगलवार को चैनपुर में पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खुला. इसका उदघाटन शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सहाय ने किया. मौके पर श्री सहाय ने कहा कि आम उपभोक्ता की सुविधा के लिए यह ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना का खाता खोलने, वृद्धा पेंशन व सरकारी विकास योजना का लाभ इस केंद्र के माध्यम से उठाया जा सकता है, जिस कार्य के लिए लोगों को बैंक जाना पड़ता था. वह सुविधा इस ग्राहक सेवा केंद्र पर उपलब्ध होगा. इस केंद्र के संचालक संदीप द्विवेदी हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र के खुल जाने से लोगों को लाभ होगा. बेहतर सुविधा भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि सभी व्यक्ति का खाता बैंक में हो. लोगों को संचय के प्रति सजग होने की जरूरत है. मौके पर कृषि के वरिष्ठ प्रबंधक विष्णु उरांव, समीर पांडेय, शशिकांत झा, प्रभात तिवारी, अश्विनी त्रिपाठी सहित कई लोग शामिल थे.