बीपीटी का प्रशिक्षण शुरू

फोटो-9 डालपीएच-7चैनपुर(पलामू). चैनपुर में बीटीटी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ. यह प्रशिक्षण आइपीपीइ के तहत दी जा रही है. इसमें प्रशिक्षणार्थियों को गांव के योजनाओं के चयन के बारे में बताया गया. योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे. इसके लिए बीपीटी गांव के भौतिक मानचित्र, सामाजिक मानचित्र, कैसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

फोटो-9 डालपीएच-7चैनपुर(पलामू). चैनपुर में बीटीटी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ. यह प्रशिक्षण आइपीपीइ के तहत दी जा रही है. इसमें प्रशिक्षणार्थियों को गांव के योजनाओं के चयन के बारे में बताया गया. योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे. इसके लिए बीपीटी गांव के भौतिक मानचित्र, सामाजिक मानचित्र, कैसी योजनाओं का चयन हो, इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि योजनाओं का चयन ग्रामसभा के माध्यम से ही किया जायेगा और ग्रामसभा में जुटे लोग जिस योजनाओं को प्राथमिकता देंगे, वैसे ही योजनाओं की सूची बनाया जाये. प्रशिक्षक के रूप में रेखारानी, शोभा कुमारी व निर्जल कुमार सिंह मौजूद थे. प्रशिक्षण में भडगांवा, बंदुआ, चांदो, नेउरा, अवसाने, चोरहट के बीपीटी शामिल हुए. प्रशिक्षण में विकास कुमार, शंभुनाथ पांडेय, कपिल यादव, रामचंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह, उमेश यादव, दीनदयाल कुमार, सजल कुमार पाल सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version