फ्रांटेज के एसएसी, रेलवे, बैंक में छात्र चयनित
मेदिनीनगर. रेडमा स्थित फ्रांटेज इंस्टीट्यूट ऑफ आइटीआइ सर्विसेज ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं एसएससी, रेलवे, बैंकिंग व नेवी में कई विद्यार्थियों का चयन 2014 में आयोजित परीक्षाओं में क्लर्क, पीओ, एएलपी पद पर हुआ है. यह जानकारी संस्थान के निदेशक राम बाबू ने दी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंक में क्लर्क पद पर हर्षित गौरव, स्नेहा […]
मेदिनीनगर. रेडमा स्थित फ्रांटेज इंस्टीट्यूट ऑफ आइटीआइ सर्विसेज ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं एसएससी, रेलवे, बैंकिंग व नेवी में कई विद्यार्थियों का चयन 2014 में आयोजित परीक्षाओं में क्लर्क, पीओ, एएलपी पद पर हुआ है. यह जानकारी संस्थान के निदेशक राम बाबू ने दी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंक में क्लर्क पद पर हर्षित गौरव, स्नेहा सोनल, रमेश, अभिषेक, कमलेश कुमार, रेखा कुमारी का चयन हुआ है. आरोहन पाठक का चयन पीओ के पद पर हुआ है. संजय कुमार यादव का चयन नेवी व एसआर पद पर हुआ है. अमित कुमार मेहता, जीतेंद्र कुमार का चयन रेलवे में एएलपी पद पर हुआ है. राम बाबू ने कहा कि शिक्षकों के कुशल नेतृत्व के कारण यह सफलता मिली है. विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय फ्रांटेज के अनुभवी शिक्षकों, संस्थान के मार्गदर्शन को दिया है. स्नेहा सोनल ने कहा कि पलामू में लड़कियों के लिए शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार हो रहा है.