हेराफेरी की शिकायत

पड़वा(पलामू) : ग्रामीण विकास विभाग के राष्ट्रीय निगरानी समिति के सदस्य डॉ आरके शर्मा ने पड़वा प्रखंड के मुरमा, छेछौरी व पतरा में मनरेगा योजनाओं के तहत चल रहे कार्यो की जांच की. डॉ शर्मा जब पतरा पहुंचे, तो वहां के दर्जनों वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों की यह शिकायत थी कि डाक घर में पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 12:19 PM
पड़वा(पलामू) : ग्रामीण विकास विभाग के राष्ट्रीय निगरानी समिति के सदस्य डॉ आरके शर्मा ने पड़वा प्रखंड के मुरमा, छेछौरी व पतरा में मनरेगा योजनाओं के तहत चल रहे कार्यो की जांच की.
डॉ शर्मा जब पतरा पहुंचे, तो वहां के दर्जनों वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों की यह शिकायत थी कि डाक घर में पेंशन भुगतान में डाकपाल राजमुनी सिंह द्वारा पैसे लिये जाते हैं. लाभुकों का कहना था कि प्रत्येक माह के पेंशन पर 50 रुपया देना पड़ता है.उसके बाद ही पेंशन मिलता है. सभी लाभुकों का बयान टीम के सदस्य ने नोट किया. केंद्र की जो योजना चल रही है, उसकी वास्तविक स्थिति क्या है. धरातल पर यह योजनाएं सही तरीके से उतर रही है या नहीं, इसका जायजा लेने यह टीम आयी थी. पेंशन में भी पैसे लेने की बात सुन कर टीम के सदस्य हतप्रभ थे.
सदस्यों ने यह बताया कि जो भी स्थिति देखने को मिल रही है, उससे संबंधित रिपोर्ट वे लोग विभाग को सौंपते हैं. इसके बाद टीम ने मनरेगा के तहत बने पतरा के बिचला आहार मरम्मत, मुरमा के कइल महतो के घर से बंगला तक मिट्टी-मोरम पथ निर्माण, बिरजु साव के घर से मिठू साव के घर तक मिट्टी-मोरम पथ के निर्माण कार्य की जांच की. टीम को यह भी जानकारी मिली कि कई ऐसे मनरेगा मजदूर हैं, जिन्हें जॉब कार्ड नहीं मिला है.
वैसे मजदूरों को दो दिनों के अंदर जॉब कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया. डॉ शर्मा ने इंदिरा आवास के भी लाभुकों से मिल कर जानकारी ली. टीम के साथ पड़वा बीडीओ प्रीति सिन्हा, बीपीओ स्वीटी सिन्हा, डीआरडीए के सुधीर कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version