नकली शराब बनाने का सामान बरामद
हैदरनगर(पलामू) : अनुमंडल के मोहम्मदगंज थाना के जंगलों पहाड़ों से घिरे उग्रवाद प्रभावित पांती गांव स्थित कर्मदेव सिंह के पुत्र अनूप सिंह के घर से भारी मात्र में आबकारी विभाग का पाउच, नकली शराब, उपकरण व स्प्रिट बरामद की गयी है. यह जानकारी एसडीपीओ नसरूल्लाह खां ने हैदरनगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से […]
हैदरनगर(पलामू) : अनुमंडल के मोहम्मदगंज थाना के जंगलों पहाड़ों से घिरे उग्रवाद प्रभावित पांती गांव स्थित कर्मदेव सिंह के पुत्र अनूप सिंह के घर से भारी मात्र में आबकारी विभाग का पाउच, नकली शराब, उपकरण व स्प्रिट बरामद की गयी है. यह जानकारी एसडीपीओ नसरूल्लाह खां ने हैदरनगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी.
उन्होंने बताया कि मोहम्मदगंज थाना के उग्रवाद प्रभावित पांती गांव में नकली शराब बनाने का करोबार काफी दिनों से चल रहा था. पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के साथ टीम गठित कर गुरुवार को छापामारी की. छापामारी की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गये. अनूप सिंह के घर से जो सामान बरामद हुए वह चौकाने वाले है.
बरामद सामान में झारखंड सरकार का खाली पाउच, एक बोरा भरा हुआ पाउच, 30 लीटर स्प्रिट, पाउच पैक करने वाले उपकरण, केन, गैस सिलिंडर समेत कई सामान शामिल है. एसडीपीओ ने बताया कि पांती गांव में झारखंड उत्पाद विभाग का नकली शराब पैक कर आरोपी आसपास के गावों में बेचता था. उन्होंने बताया कि छापामारी अभियान में हैदरनगर के थाना प्रभारी भिखारी राम, आबकारी विभाग के दारोगा संजय कुमार के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.