11 लोगों पर मामला दर्ज
पाटन(पलामू) : बिजली विभाग ने पाटन प्रखंड के कई गांवों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. विभाग कनीय अभियंता संजय कुमार निराला ने पाटन प्रखंड के कांके कला व केल्हार के 11 लोगों पर पाटन थाना में मामला दर्ज कराया है. श्री निराला ने कांके कला के बैजनाथ विश्वकर्मा, केल्हार […]
पाटन(पलामू) : बिजली विभाग ने पाटन प्रखंड के कई गांवों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. विभाग कनीय अभियंता संजय कुमार निराला ने पाटन प्रखंड के कांके कला व केल्हार के 11 लोगों पर पाटन थाना में मामला दर्ज कराया है.
श्री निराला ने कांके कला के बैजनाथ विश्वकर्मा, केल्हार के सुधीर कु मार, महताब आलम, मजहर अंसारी, विनोद बैठा, हरिहर गोस्वामी, कवलधारी प्रजापति, रविंद्र ठाकुर, मंसूर हुसैन, महताब आलम, राजन कुमार, दामोदर प्रसाद शामिल है. अभियंता श्री निराला ने बताया कि एक लाख, 54 हजार, 413 रुपया फाइन किया गया है.