शांति व सौहार्द्र बनाये रखने का निर्णय
चैनपुर (पलामू) : सोमवार को चैनपुर थाना में पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया. बैठक में शांति,सौहार्द्र के वातावरण को बनाये रखने का निर्णय लिया गया. यह कहा गया कि युवक और नाबालिग दोनों दो समुदाय के होने के कारण […]
चैनपुर (पलामू) : सोमवार को चैनपुर थाना में पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया. बैठक में शांति,सौहार्द्र के वातावरण को बनाये रखने का निर्णय लिया गया.
यह कहा गया कि युवक और नाबालिग दोनों दो समुदाय के होने के कारण तनाव की स्थिति बनी थी, लेकिन चैनपुर में सांप्रदायिक एकता और भाईचारे की जड़ मजबूत है, इसलिए लोग मिल्लत के साथ इस समस्या का समाधान कर रहे हैं. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक श्री बरवार ने कहा कि शांति समिति के सदस्य ऐसे मामलों पर भी नजर रखें, भविष्य में इस तरह का वातावरण न बने, इसके लिए सक्रियता के साथ काम किया जाये.
समाज में वैसे युवक और युवतियों पर नजर रखी जाये, जिसके कारण माहौल बिगड़ने की आशंका है. बैठक में एक कमेटी बनायी गयी, जो इस तरह के मामले पर नजर रखेगी. साथ ही समय-समय पर आवश्यकता अनुसार पुलिस को भी जानकारी उपलब्ध करायेगी.
रविवार की सुबह नाबालिग को लेकर युवक साजिद खां फरार हो गया था. इसके बाद तनाव की स्थिति थी. इसे देखते हुए पुलिस ने सक्रियता दिखायी, जिसके बाद युवक साजिद रांची के बस स्टैंड से पकड़ा गया, साथ ही नाबालिग को भी पुलिस ने बरामद किया. सोमवार को पकड़े गये युवक व बरामद नाबालिग को चैनपुर लाया गया. पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि मंगलवार को नाबालिग का 164 का बयान न्यायालय में दर्ज कराया जायेगा.
उसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. चूंकि मामला थाना में दर्ज है, इसलिए कानून के प्रावधान के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि चैनपुर बाजार के साजिद खां रविवार को सुबह नाबालिग को लेकर फरार हो गया था. पूर्व में भी इस मामले को लेकर गांव में पंचायती हुई थी, उस समय यह तय हुआ था कि अब युवक द्वारा ऐसी कोई हरकत नहीं की जायेगी. आरोप है कि युवक द्वारा ईल एमएमएस तैयार कर अपने दोस्तों को दिखाया जा रहा था, लेकिन दोनों के अभिभावकों की मौजूदगी में इस मामले को सुलझा लेने का दावा किया गया था, पर पुलिस ने अब इस तरह के कोई भी मामला आने पर इस तरह की गांव में पंचायत नहीं करने की अपील लोगों से की है.
कहा है कि मामले आपसी समझौते के आधार पर सुलझाना चाहिए, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को भी होनी चाहिए. सोमवार की सुबह इस घटना को लेकर चैनपुर की दुकानें स्वत: स्फरूत बंद रहीं. स्थिति को देखते हुए बाजार व चैनपुर के अन्य चौक -चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, साथ ही थाना प्रभारी संजय मालवीय के नेतृत्व में पुलिस ने गश्ती भी की. दुकानदारों से अनुरोध किया कि दुकानें खुली रखें. थाना प्रभारी श्री मालवीय के अनुरोध पर कुछ दुकानदारों ने दुकान खोली. पुलिस के अनुसार स्थिति सामान्य है.
शांति समिति की बैठक में पुलिस निरीक्षक ताला सोरेन, थाना प्रभारी संजय मालवीय, काशी प्रसाद,मोहम्मद फारू क, सलामुदीन खां, दिनेश कमलापुरी, निरंजन कमलापुरी, वेदप्रकाश आर्य, लुकमान अंसारी, जिलानी अंसारी, रुस्तम कबड़िया सहित कई लोग मौजूद थे.