…..पायोनियर हाइब्रिड बीज कंपनी ने रक्तदान शिविर लगाया

फोटो-सैकत नेट से हेडलाइन…रक्तदान महादान है प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पायोनियर हाइब्रिड बीज कंपनी द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर कंपनी के राकेश कुमार ने कहा कि पायोनियर किसानों के हित में काफी काम कर रही है. बीज बिक्री कंपनी के लिए सिर्फ एक व्यवसाय नहीं, बल्कि देशहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:01 PM

फोटो-सैकत नेट से हेडलाइन…रक्तदान महादान है प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पायोनियर हाइब्रिड बीज कंपनी द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर कंपनी के राकेश कुमार ने कहा कि पायोनियर किसानों के हित में काफी काम कर रही है. बीज बिक्री कंपनी के लिए सिर्फ एक व्यवसाय नहीं, बल्कि देशहित में किये गये कार्य भी है. कंपनी ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. इस तरह के और भी कई सामाजिक कार्यक्रम कंपनी द्वारा आने वाले दिनों में किये जायेंगे. इसमें किसानों के हितों के संबंधित कार्यक्रम भी होंगे. मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी मोहम्मद अनवर आलम ने कहा कि इस तरह से विभिन्न कंपनी, बैंक, सामाजिक संस्थान व व्यक्तिगत रूप से लोग रक्तदान कर अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हैं. रक्तदान महादान है, इससे लोगों की जिंदगी बचती है. श्री आलम ने कहा कि इन दिनों लोगों में रक्तदान के प्रति काफी जागरूकता बढ़ी है, जो एक अच्छा संकेत है. इस मौके पर पायोनियर हाइब्रिड बीज कंपनी के एमडीआर प्रमेश कुमार रजक,रामावतार मेहता,जहीरूदीन अंसारी, दीपक कुमार यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार कुशवाहा, कृष्णा कुमार पाल आदि ने रक्तदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लड बैंक के प्रकाश कुमार का भी सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version