…..ग्रामीण चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर : पलामू.ग्रामीण स्वास्थ्य कल्याण संस्था के अ ान पर दो दिवसीय ग्रामीण चिकित्सकों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. दो दिनों तक ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा इलाज नहीं किया गया, इस कारण हालत बिगड़ गयी थी. संस्था के अशरफ रजा ने बताया कि पूरे अनुमंडल के ग्रामीण चिकित्सकों ने हड़ताल का […]
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर : पलामू.ग्रामीण स्वास्थ्य कल्याण संस्था के अ ान पर दो दिवसीय ग्रामीण चिकित्सकों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. दो दिनों तक ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा इलाज नहीं किया गया, इस कारण हालत बिगड़ गयी थी. संस्था के अशरफ रजा ने बताया कि पूरे अनुमंडल के ग्रामीण चिकित्सकों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए काम को बंद रखा, इसके लिए संस्था आभार प्रकट करती है. उन्होंने बताया कि यदि उनके मांगे पूरी नहीं की गयी, तो आगे भी अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. मौके पर सत्यनारायण प्रसाद, एस कुमार,रामाश्रय यादव,बैजनाथ प्रसाद,बीके ज्योति, एम आलम,बीएन सिंह सहित कई लोग मौजूद थ्२ो.