profilePicture

मानवता के नाम पर कलंक : इप्टा

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादियों द्वारा आर्मी स्कूल पर किये गये हमला की निंदा इप्टा ने की है. इप्टा के राज्य सचिव उपेंद्र कुमार मिश्रा,सदस्य नंदलाल सिंह,अभय मिश्रा,अजीत ठाकुर आदि ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. कहा कि स्कूली बच्चों की निर्मम हत्या मानवता के नाम पर कलंक है. बच्चों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:01 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादियों द्वारा आर्मी स्कूल पर किये गये हमला की निंदा इप्टा ने की है. इप्टा के राज्य सचिव उपेंद्र कुमार मिश्रा,सदस्य नंदलाल सिंह,अभय मिश्रा,अजीत ठाकुर आदि ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. कहा कि स्कूली बच्चों की निर्मम हत्या मानवता के नाम पर कलंक है. बच्चों की हत्या निंदनीय व धर्म विरोधी है. पेशावर की घटना मानव सभ्यता के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जायेगा. तालिबान द्वारा की गयी घटना की जिम्मेवारी उसे असभ्य होने एवं उसके द्वारा किये गये घृणित कार्यों में से एक है. दुनिया के सभी अमन पसंद लोगों को आतंकी कार्रवाई का विरोध करना चाहिए.बच्चों की हत्या करना इसलाम के खिलाफमेदिनीनगर. जनता दल राष्ट्रवादी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद दाउद ने पाकिस्तान में हुई आतंकी घटना की निंदा की है. कहा है कि पेशावर के आर्मी स्कूल में जिस तरह तालीबानी आतंकवादियों ने आतंक मचाया वह निंदनीय है. बच्चों एवं औरतों की हत्या करना इसलाम धर्म के खिलाफ है. इसलामी कानून के खिलाफ काम करने वाले इसलाम धर्म के अनुयायी नहीं हो सकते. आतंकवादी चाहे जो भी हो, उसकी मुखालफत होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version