मापी के बाद होगी कार्य
फोटो कैप्सन 3 बात चीत करते कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). नगर विकास द्वारा हुसैनाबाद शहर के आंबेडकर चौक से एसबीआइ तक बन रहे नाली निर्माण कार्य आंबेडकर चौके के समीप रोक दिया गया है. इस कार्य को रोकने के बाद बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा ,उक्त स्थल पर पहुंच कर कार्यों […]
फोटो कैप्सन 3 बात चीत करते कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). नगर विकास द्वारा हुसैनाबाद शहर के आंबेडकर चौक से एसबीआइ तक बन रहे नाली निर्माण कार्य आंबेडकर चौके के समीप रोक दिया गया है. इस कार्य को रोकने के बाद बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा ,उक्त स्थल पर पहुंच कर कार्यों का जायजा लिया . और समझौता कर कार्य को शुरू कराने की कोशिश की. लेकिन शहर निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी निजी जमीन बताकर कार्य को नही करने की बातंे कहने लगे. यह बात सामने आयी की नापी कराकर ही कार्य को पूरा किया जाये. कार्यपालक पदाधिकारी ने उक्त भूमि की मापी करा कर कार्य शुरू कराने की बात कही.