राशि का उपयोग शिक्षण सामग्री में करें

मुंबई: पेशावर के स्कूल में हुए हमले को घृणित और खौफनाक बताते हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान ने मासूम स्कूली बच्चों की हत्या पर दुख जताया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान के पेशावर में सैन्य स्कूल पर तालिबानी हमले में 141 लोग मारे गए जिसमें ज्यादातर मासूम बच्चे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:05 AM

मुंबई: पेशावर के स्कूल में हुए हमले को घृणित और खौफनाक बताते हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान ने मासूम स्कूली बच्चों की हत्या पर दुख जताया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान के पेशावर में सैन्य स्कूल पर तालिबानी हमले में 141 लोग मारे गए जिसमें ज्यादातर मासूम बच्चे थे.

सामान्य दिनों में ब्लॉग पर लंबे लेख लिखने वाले अमिताभ इस घटना के इतने दुखी हैं कि उन्होंने सिर्फ एक लाइन लिखी, ‘जब मासूमों को चुप करा दिया जाए… तो सिर्फ सन्नाटा ही बचता है.’

इस घटना से गुस्साए शाहरुख ने इसे घृणित बताते हुए ट्वीट किया है, ‘बच्चों का साथ आत्मा को सुकून देता है..जिन्होंने हमसे हमारे बच्चे, हमारा भविष्य, हमारा सुकूल छीना है उनपर बहुत बहुत गुस्सा.’ आमिर ने भी घटना पर अपने विचार रखने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

उन्होंने ट्वीट किया,’ पेशावर में मासूम बच्चों की हत्याओं के बारे में अभी सुना. मैं बहुत बडे सदमे में हूं.’ वही अभिनेता मनोज वाजपेयी ने घटना को ‘वीभत्स हत्या’ बताया. पाकिस्तानी अभिनेता और गायक अली जफर ने कहा कि,’ यह दुखद है. बहुत दुखद है. बच्चे ???’अर्जुन कपूर का कहना है कि हमले के बारे में पढने के बाद वह खुद को बेबस महसूस कर रहे हैं.

अर्जुन ने ट्वीट किया कि, ‘पेशावर के बारे में पढ रहा हूं, इतना लाचार कभी महसूस नहीं किया..मेरी दुआएं पेशावर में सभी के साथ हैं, हर बच्चे और अभिभावक के साथ हैं.. दुखद, बहुत दुखद दिन.’

वहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया है कि, ‘ भयावह.. किस तरह के कायर, बच्चों को नुकसान पहुंचाते हैं.’ फरहान अख्तर का कहना है कि घटना के बारे में जानकर उनका दिल भर आया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है,’मेरा दिल रो रहा है..यह दुखद, बहुत दुखद दिन है.’

Next Article

Exit mobile version