profilePicture

पेशावर की घटना कायरतापूर्ण : राजन

सादे समारोह में मना वाइजेके का स्थापना दिवसमेदिनीनगर. युवा जागृति केंद्र ने अपना स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया. पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में आतंकवादी हमला में मारे गये मासूम बच्चों के शोक में स्थापना दिवस कार्यक्रम सादगीपूर्ण मनाया गया. सदस्यों ने हमले में मारे गये लोगों के आत्मा की शांति के लिए दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:01 PM

सादे समारोह में मना वाइजेके का स्थापना दिवसमेदिनीनगर. युवा जागृति केंद्र ने अपना स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया. पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में आतंकवादी हमला में मारे गये मासूम बच्चों के शोक में स्थापना दिवस कार्यक्रम सादगीपूर्ण मनाया गया. सदस्यों ने हमले में मारे गये लोगों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. मौके पर केंद्र के अध्यक्ष राजन सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान के पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकवादियों ने मासूम बच्चों की हत्या कर कायरतापूर्ण कार्रवाई की है. यह घटना पूरे विश्व के लोगों को मर्माहत कर दिया है. यह घटना काफी हृदय विदारक है. आतंकवादियों ने यह घटना को अंजाम देकर यह बताने का काम किया है कि इनके अंदर मानवता के नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद खत्म हो, इसके लिए पूरे विश्व को एकजुट होने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि युवा जागृति केंद्र अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक कर रही है. इसकी स्थापना 17 सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर की गयी थी, संगठन ने सामाजिक क्षेत्रों में कई कार्य किये गये हैं. इस मौके पर सोनल, मुकेश, प्रकाश, कमलेश, विक्रांत, चंदन, जयंत, आशीष शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version