उदघाटन मैच में देवरी की टीम जीती
हुसैनाबाद (पलामू). जपला सीमेंट फैक्टरी के महुरांव परिसर में क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मैच देवरी स्टार क्लब बनाम छतरपुर स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया. उदघाटन देवरी ओपी प्रभारी अजय कुमार सिन्हा व देवरी कला पंचायत के मुखिया रामाशंकर चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. देवरी की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का […]
हुसैनाबाद (पलामू). जपला सीमेंट फैक्टरी के महुरांव परिसर में क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मैच देवरी स्टार क्लब बनाम छतरपुर स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया. उदघाटन देवरी ओपी प्रभारी अजय कुमार सिन्हा व देवरी कला पंचायत के मुखिया रामाशंकर चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. देवरी की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. छतरपुर की टीम निर्धारित 14 ओवर में 98 रन बनायी. इसके जवाब में देवरी की टीम ने 11 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया. मौके पर मो हासिम खान, वार्ड सदस्य मो मजहर, सैयद फिरोज, अजय पासवान, शमशेर खान, मोहसिन खान, मंटू शर्मा, मुस्तफा खान, प्रमोद चंद्रवंशी, विक्की गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.