बीआरसी में अभिप्रेरण प्रशिक्षण शुरू
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद बीआरसी कार्यालय परिसर में बीआरपी व सीआरपी का 10 दिवसीय अभिप्रेरण प्रशिक्षण की शुरुआत शुक्रवार से हुई. इसका उदघाटन बीइइओ राम नाथ श्रमिक व बीपीओ धर्मेंद्र उरांव ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षक के रूप में अनूप सिन्हा व बेलाल अहमद मौजूद थे. प्रशिक्षण शिविर में हुसैनाबाद अनुमंडल के अलावा हरिहरगंज, पीपरा, […]
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद बीआरसी कार्यालय परिसर में बीआरपी व सीआरपी का 10 दिवसीय अभिप्रेरण प्रशिक्षण की शुरुआत शुक्रवार से हुई. इसका उदघाटन बीइइओ राम नाथ श्रमिक व बीपीओ धर्मेंद्र उरांव ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षक के रूप में अनूप सिन्हा व बेलाल अहमद मौजूद थे. प्रशिक्षण शिविर में हुसैनाबाद अनुमंडल के अलावा हरिहरगंज, पीपरा, छतरपुर, नवडीहा के सीआरसी व बीआरपी भाग ले रहे है. प्रशिक्षण के प्रथम दिन लोगों को सरल शिक्षा पर बल देने की जानकारी दी गयी. यह भी बताया गया की कैसे शिक्षकों व बच्चों को शिक्षा की ओर मोटिवेट करेंगे. मौके पर बीइइओ राम नाथ श्रमिक ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में प्राप्त जानकारी को अपने-अपने संकुल व कार्य क्षेत्रों में उतारने का कार्य करे. तभी इसकी सफलता मानी जायेगी. मौके पर बीआरपी विनय कुमार सिंह, नागेंद्र कुमार सिंह, संतन सिंह, राकेश पाठक, संतोष, किशुन पाल, विनोद सिंह, राम नाथ पाल समेत कई लोग मौजूद थे.