वेणुगोपाल महायज्ञ 23 से
पांडु(पलामू). पांडु के वृद्ध खैरा स्थित श्री वेणु गोपाल मंदिर परिसर में 23 दिसंबर से श्रीलक्ष्मी वेणु गोपाल महायज्ञ का आयोजन किया गया है. यह महायज्ञ 27 दिसंबर तक चलेगा. 22 दिसंबर को कलशयात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी. मंदिर के महंत विष्णुचित स्वामी व आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि […]
पांडु(पलामू). पांडु के वृद्ध खैरा स्थित श्री वेणु गोपाल मंदिर परिसर में 23 दिसंबर से श्रीलक्ष्मी वेणु गोपाल महायज्ञ का आयोजन किया गया है. यह महायज्ञ 27 दिसंबर तक चलेगा. 22 दिसंबर को कलशयात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी. मंदिर के महंत विष्णुचित स्वामी व आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है. श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम प्रिय शिष्य जगतगुरु श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी के नेतृत्व में महायज्ञ आयोजित है. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के लोग सक्रिय हैं. इस महायज्ञ में करीब 80 गांव के श्रद्धालुओं का शारीरिक,मानसिक व आर्थिक सहयोग मिल रहा है. 24,25 व 26 दिसंबर की रात आठ बजे से भोजपुरी गायक भरत शर्मा का भक्ति गीत कार्यक्रम होगा. 12 दिसंबर से मंदिर परिसर में प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है. इस महायज्ञ में देश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब एक दर्जन जगतगुरु का आगमन होगा.